Bollywood/Fashion
कैनेडियन लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एक्टर गिरफ्तार, अपने फ़्लैट में लड़की से की अश्लील हरकत
आरोपी एक्टर का कहना है की जब ये विदेशी जोड़ा उनके फ़्लैट पर पहुंचा तो ड्रग्स की डिमांड करने लगा. जब उन्होंने इससे इंकार किया तो उन्होंने फंसाने की धमकी दी और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करा दिया है.
Bollywood Crime
गूगल से पता ढूंढ़कर अक्षय कुमार के घर में घुस रहा था एक शख्स, मुंबई पुलिस ने दबोचा
मुंबई आने से पहले उसने गूगल पर अक्षय का पता निकला और यहाँ आ गया । सोमवार की देर रात वो दुबारा उनके घर के पास गया था लेकिन फिर सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ लिया। रात 1:30 बजे अक्षय के घर में घुसने की कोशिश करने लगा और पकड़ा गया। अक्षय के सुरक्षाकर्मियों ने उसे जुहू पुलिस के हवाले कर दिया है। जहाँ उससे पूछताछ कि जा रही है।
Bollywood/Fashion
अब अनुष्का शर्मा के बाद आलिया भट्ट कि हमशक्ल का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर
आलिया की तरह दिखने वाली इन मोहतरमा का नाम सनाया है। सनाया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। सनाया उत्तराखंड कि रहने वाली हैं। सनाया ने अब तक तीन वीडियो शेयर कि हैं जिनमे से एक में वह आलिया की फिल्म राज़ी के गेटअप में हैं और आलिया कि तरह उनकी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ का एक डायलॉग बोलती नजर आ रही है।
Bollywood/Fashion
राहुल को मिली भाभी जी का साथ, कांग्रेस में शामिल होंगी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को महाराष्ट्र के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता डॉ. सत्यदेव शिंदे हाई कोर्ट में जज थे, जबकि उनकी मां गीता सत्यदेव शिंदे एक गृहिणी हैं। शिल्पा की दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है।