दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकि नगर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अयोध्या मामले पर कहा है कि सभी को सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानना चाहिए. यह मामला काफी दिनों से चल रहा था. साथ ही उन्होंने सौहार्द पूर्वक वातावरण बनाये रखने की अपील की.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शनिवार को प्रभात खबर की ओर से प्रस्तुत ‘मैं हूं बेतिया’ किताब का विमोचन किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभात खबर के प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक चंपारण के ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थलों, इतिहास पर्यटन आदि को समेटे हुए हैं. उन्होंने प्रभात खबर की टीम को बधाई दी और आगे भी इस तरह के प्रयास करने के सुझाव दिये.
मौके पर कमिश्नर पंकज कुमार, डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे, एसपी राजीव रंजन, विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह समेत अन्य मौजूद रहे. मालूम हो कि मैं हूं बेतिया किताब पश्चिम चंपारण के विभिन्न ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों, महत्वपूर्ण जानकारियों, टेलीफोन डायरेक्टरी आदि पर केंद्रित किताब है.
Comments