अपनी बातों को मुखरता से रखने वाले एक्टर प्रकाश राज को आज काफी मुश्किलों से गुज़ारना पड़ा. आज जब वो कर्नाटक के गुलबर्ग में थे तो उनकी कार को सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने उन्हें घेर लिया. और उनकी कार को घेर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदू के समर्थन में नारे लगाने लगे. इसकी जानकारी खुद प्रकाश राज ने ट्वीट कर दी.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘देखिए गुरुवार रात को भाजपा और मोदी भक्त गुलबर्ग में किस तरह उपद्रवियों की तरह व्यवहार उनके साथ कर रहे थे. देखिये जोकरों का पूरा समूह इकट्ठा था, क्या आपलोग बातचीत में विश्वास नहीं करते हैं? आपलोग सोचते हैं कि आप मुझे आतंकित कर सकते हैं? क्या आप जानते हैं कि इस तरह आप सही मायनों में मुझे और मजबूत कर रहे हैं।’
Look at the bjp Modi Bhakts behave like hooligans.. with me in Gulbarga in karnataka last night. Bunch of jokers..🤣🤣. Hello don’t you believe in dialogue .. do you think you can terrorise me .. .do u know ur actually making me stronger ..#justasking pic.twitter.com/sZpqjbXXEv
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 13, 2018
वहीँ प्रकाश राज कि कार को घेरने वाली भीड़ लगातार ये नारे लगा रहे थे कि ‘भारत हिंदुओं का है, भारत हिंदुओं का है’. गौरतलब है कि अभिनेता प्रकाश राज को हमेशा से मोदी सरकार की योजनाओं और कार्यशैली की कड़ी आलोचना करने वालों में जाना जाता है. वहीँ लोगों ने एक बड़े एक्टर के साथ हुए इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. लोगों ने ट्वीट किया, ‘यह हमारे देश में बेरोजगारी की इंतहा को दिखाता है।’ तो वहीँ मोदी समर्थकों में से एक संदीप मिश्रा ने लिखा, ‘जैसी करनी वैसी भरनी।’ अभीजित ने ट्वीट किया, ‘यह बेहद शर्मनाक है। अपने विचारों के लिए आपको जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उसको लेकर मुझे बहुत दुख होता है।’ शम्मी भगत ने लिखा, ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि।’
एक्टर प्रकाश राज ने पिछले कुछ महीनों में पीएम मोदी की नीतियों के मुखर विरोधी रहे हैं और जब कभी भी मौका मिला है उन्होंने खुलकर पीएम मोदी का विरोध किया है. प्रकाश राज हमेशा से बीजेपी सांसदों के भी निशाने पर रहे हैं.
Comments