More
    HomeEntertainmentBollywoodआर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद टूट गया था बॉलीवुड का बादशाह...

    आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद टूट गया था बॉलीवुड का बादशाह ! बेटे के लिए ‘…”मेरे परिवार पर दया करें’, मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा.” बोलकर गिड़गिड़ा रहे थे शाहरुख़ खान 

    Published on

    spot_img

    ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले पूर्व एंटी-ड्रग्स अधिकारी समीर वानखेड़े को शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत दे दी है। उच्च न्यायालय ने सीबीआई से रिश्वत मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ 22 मई तक दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने को कहा है। उनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जबरन वसूली का केस दर्ज किया है।

    इस बीच समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की एक कथित वॉट्सऐप चैट सामने आई है। वानखेड़े का दावा है कि शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन का ध्यान रखने के लिए ये मैसेज किए थे। दावे के मुताबिक ये मैसेज उसी दौरान आए थे, जब आर्यन को हिरासत में लिया गया था।

    इस चैट के प्रिंटआउट को समीर वानखेड़े ने हाई कोर्ट में जमा किया है। चैट में लिखा है, उसके मुताबिक शाहरुख उनसे कहते हैं- समीर साहब क्या मैं आपसे एक मिनट के लिए बात कर सकता हूं। मैं जानता हूं कि यह आधिकारिक रूप से सही नहीं है और गलत हो सकता है लेकिन एक पिता के तौर पर मैं आपसे बात करना चाहता हूं। मैं मीडिया में नहीं गया। मैंने कोई बयान नहीं दिया है। मैंने सिर्फ आपकी उदारता पर भरोसा किया है। मैं आपसे विनती करता हूं कि मुझ पर और मेरे परिवार पर दया करें।

    शाहरुख़ के इन मेसेज का का NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने भी जवाब दिया था- शाहरुख़ खान से whatsapp पर बात करने के बजाय उन्हें जवाब में प्लीज कॉल लिखा था। 

    समीर वानखेड़े ने जो कथित चैट शेयर किया है उसमें 3 अक्टूबर और उसके बाद के मैसेज दिख रहे हैं। शाहरुख उनसे कहते हैं आर्यन को जेल में ना रखें, इससे उसके हौसले टूट जाएंगे।

    जिसके जवाब में समीर वानखेड़े ने जवाब दिया था कि- शाहरुख, वो एक अच्छा लड़का है। उम्मीद करता हूं कि उसमें निश्चित रूप से सुधार होगा। मैंने काफी काउंसलिंग की है। मुश्किल दिन जल्द खत्म हो जाएंगे।

    इसके आगे शाहरुख़ खान बड़े विनम्रता से समीर वानखेड़े को लिखते हैं कि, ये एक पिता का पिता से अनुरोध है कि मैं आपकी तरह ही अपने बच्चों से प्यार करता हूं। बाहरी लोगों को हम दो पिता के बीच इस फीलिंग को चोट पहुंचाने नहीं देंगे। समीर, मैं एक नेक आदमी हूं। प्लीज आपके और सिस्टम के प्रति मेरा भरोसा ना टूटने दें। इससे मेरा परिवार टूट जाएगा।

    शाहरुख़ ने इसके आगे लिखा , “आपने मुझे मेरे  बारे में जो भी विचार और व्यक्तिगत जानकारी दी है, उसके लिए मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह कोई ऐसा इंसान बने जिस पर आपको और मुझे दोनों को गर्व हो। यह घटना उनकी लाइफ में एक अच्छा मोड़ साबित होगी, मैं वादा करता हूं, एक अच्छे तरीके से।…” चैट में आगे शाहरुख खान ने लिखा है थैंक्यू-आप, आप एक भले आदमी हैं। प्लीज आज उस पर रहम करें, मैं रिक्वेस्ट करता हूं। इस पर वानखेड़े ने लिखा है, -बिलकुल डोंट वरी।

    चैट में शाहरुख की तरफ से आगे लिखा गया है, ” गॉड ब्लेस यू, मुझे आपसे पर्सनली मिलना है और आपको गले लगाना है। जब भी आपके लिए कंफर्टेबल हो प्लीज मुझे बताएं। सच तो ये है कि मैं हमेशा से आपकी रिस्पेक्ट करता रहा हूं, और अब वह कई गुना बढ़ गई है।बिग रिस्पेक्ट।” इस पर वानखेड़े ने रिप्लाई किया है, ” बिलकुल डियर हम मिलते हैं पहले यह सब खत्म हो जाये।”

    ​​​​​​​

    बता दें कि NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप है कि 3 अक्टूबर 2021 को गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज से ड्रग्स जब्ती के मामले में उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आरोपी न बनाने के एवज में कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इन्ही आरोपों के चलते सीबीआई ने वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ हाल ही में एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि वानखेड़े ने हाई कोर्ट अवकाशकालीन बेंच के समक्ष दाखिल अपनी याचिका में अपील की  है कि सीबीआई में दर्ज एफआईआर के संबंध में उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। वानखेड़े की इस याचिका पर बेंच का फैसला आना बाकी है।

    इसके बाद शाहरुख के कई मैसेज आते हैं। 7 अक्टूबर को वो एक मैसेज में कहते हैं,
    “अगर एक कानूनी अधिकारी की गरिमा को बिना खोए, आप किसी भी तरीके से मेरी मदद कर सकते हैं तो कृपया करें। मैं हमेशा के लिए आपका आभारी रहूंगा। मुझे तकनीकी चीजों के बारे में नहीं पता है लेकिन अगर डिपार्टमेंट इनचार्ज को लगता है कि सब ठीक है और आप संतुष्ट हैं।।।तो अधिकारी ‘छोटा सा जवाब’ दे दें। मैं वादा करता हूं कि आपको जैसे सहयोग की जरूरत है, वो मदद करेगा। प्लीज इस विनती को मानें। यह बहुत बड़ा एहसान होगा क्योंकि परिवारवाले चाहते हैं कि वो घर पर रहे। और उस पर किसी तरह दाग ना लगे।”
    इस पर वानखेड़े जवाब देते हैं- डियर शाहरुख, एक पिता के तौर पर मेरी आपसे संवेदना है। सबकुछ जल्द ठीक हो जाएगा।
    “विनती ही कर सकता हूं”
    चैट में शाहरुख के कुछ और मैसेज हैं। इसमें वो लिखते हैं- प्लीज थोड़ी मेहरबानी दिखाएं। मैं एक पिता के तौर पर सिर्फ विनती ही कर सकता हूं।
    इस पर वानखेड़े जवाब देते हैं- डियर शाहरुख, काश मैं जोनल डायरेक्टर के बदले आपसे दोस्त की तरह बात कर पाता और मौजूदा स्थिति को समझा पाता। कुछ लोग पूरे माहौल को खराब कर रहे हैं। मैं बच्चों को सुधारने के लिए काम करना चाहता हूं। ताकि उन्हें बेहतर जिंदगी और राष्ट्र सेवा का मौका मिल सके। लेकिन, दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने फायदे के लिए मेरी इन कोशिशों को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
    शाहरुख इस पर जवाब देते हैं- लेकिन मेरा बेटा इसका हिस्सा नहीं है। आप भी जानते हैं। आप जानते हैं कि इसमें उसकी हिस्सेदारी कम से कम है। उसे सुधार की जरूरत है। शाहरुख लिखते हैं कि वे अपने अधिकारियों से कहें कि भगवान के लिए थोड़ा आराम से काम करें।

    बता दें कि NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप है कि 3 अक्टूबर 2021 को गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज से ड्रग्स जब्ती के मामले में उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आरोपी न बनाने के एवज में कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इन्ही आरोपों के चलते सीबीआई ने वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ हाल ही में एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि वानखेड़े ने हाई कोर्ट अवकाशकालीन बेंच के समक्ष दाखिल अपनी याचिका में अपील की है कि सीबीआई में दर्ज एफआईआर के संबंध में उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। वानखेड़े की इस याचिका पर बेंच का फैसला आना बाकी है।

    Latest articles

    Awadesh Rai murder case: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा, 31 साल बाद आया फ़ैसला

    वाराणसी की एक अदालत ने 30 साल से भी अधिक समय पहले हुई कांग्रेस...

    Rakul Preet Singh ने बिकनी में लगाई आग, तस्वीरें देख फैंस का हुआ ये हाल…

    बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर...

    WhatsApp Update: एंड्रॉइड पर बिजनेस के लिए ‘स्टेटस आर्काइव’ फीचर शुरू कर रहा है व्हाट्सएप

    मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप एंड्रॉइड पर बीटा टेस्टर के लिए बिजनेस के लिए...

    Major Rail Accidents In India: देश में बीते 15 सालों में हुए क़रीब एक दर्जन रेल हादसे, इतने लोगों ने गंवाई जान

    पिछले एक दशक में देश की सबसे भयंकर ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक में...

    More like this

    Uttar Pradesh: अयोध्या के सनबीम स्कूल पर बड़ा एक्शन, छात्रा की मौत मामले में स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कक्षा दसवीं की एक छात्रा की स्कूल की इमारत...

    Vande Bharat Express: 2023 की 11वीं वंदे भारत लॉन्च, 3 महीने में 57 और ट्रेनें दौड़ेंगी पटरी पर

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली नॉर्थ...

    फिल्म आदिपुरुष ‘राम सिया राम’ गाने की रिलीज के बाद पंचवटी पहुंची Kriti Sanon, कालाराम मंदिर में माता जानकी की आरती 

    निर्देशक ओम राउत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) इस समय सुर्खियों में है। इस...

    Mumbai: मुंबई में 11 जून तक निषेघाज्ञा लागू, इन चीजों पर लगाया गया प्रतिबंध

    मुंबई पुलिस ने सोमवार को 11 जून तक के लिए निषेधाज्ञा लागू करते हुए...

    ITR filing: ऑनलाइन ITR2 फॉर्म हुए जारी, FY23 के लिए टैक्सपेयर्स कर सकते हैं अप्लाई

    आयकर विभाग (Income Tax Department) ने ITR-2 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिए...

    चालक का लाइसेंस अवैध होने पर भी बीमाकर्ता पीड़ित के परिवार को मुआवजा देने की जिम्मेदारी: मुंबई हाई कोर्ट

    बंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि बीमा कंपनी दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के...

    स्मोकिंग पर चेतावनी को लेकर सरकार के साथ भिड़ने को तैयार Netflix, डिज्नी और Amazon

    ब्रॉडकास्ट के दौरान तंबाकू चेतावनी संबंधी भारत सरकार के नए नियम के मद्देनजर नेटफ्लिक्स...

    अस्पतालों में लड़कियों के शवों के साथ रेप, HC ने मुर्दाघरों में CCTV कैमरे लगाने के दिए निर्देश

    अस्पतालों में महिलाओं के शवों के साथ रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही...

    Awadesh Rai murder case: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा, 31 साल बाद आया फ़ैसला

    वाराणसी की एक अदालत ने 30 साल से भी अधिक समय पहले हुई कांग्रेस...