मुंबई की एक एयर होस्टेस ने अपने वरिये अधिकारियों के खिलाफ सनसनीखेज़ आरोप लगाए हैं. एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस का आरोप है की वरिष्ठ अधिकारी उनका और उनके साथ कम करने वाली लड़कियों का यौन शोषण करते हैं. एयर होस्टेस ने इसके खिलाफ नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गाँधी तक को अपनी लिखित शिकायत भेजी है है.
Disturbing complaint of sexual harassment at @airindiain – about a senior executive – hope @jayantsinha @sureshpprabhu will shut down what the complainant – a single mother and crew member is calling – “the old boys club”- a club that expects women to accept this rubbish https://t.co/klnbQp4xW3
— barkha dutt (@BDUTT) May 29, 2018
एयर होस्टेस की शिकायत के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने तत्कात ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने एयर इंडिया के सीएमडी को तत्काल इस मामले को देखने कहा है. इसके साथ प्रभु ने ये भी भरोसा दिलाया है कि अगर जरूरत पड़ी तो एक और कमेटी बनाई जाएगी. शिकायत करता एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में लिखा है कि, उसने कई बार एयर इंडिया के वरिये अधिकारियों की इसकी जानकारी दी. लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी हारकर वो इस मामले को देश के सर्वोच्च अधिकारियों के सामने इस मामले को रखना पड़ रहा है.
एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में आरोपी अधिकारी कि पहचान तो ज़ाहिर नहीं की है लेकिन उसे ‘दरिंदा’ कहकर सम्बोधित किया है. इतना ही नहीं उसकी तुलना हार्वे वेइंस्टन और बिल कोस्बे की है. एयरहोस्टेस की शिकयात कि पूरी कॉपी हमारे पास है जिसमे उन्होंने लिखा है कि, कई बार पहले मैंने ये मामला एयर इंडिया प्रबंधन के सामने उठाया, क्योंकि मैं मीडिया या एयरलाइन कंपनी में कोई पब्लिसिटी नहीं चाहती थी, लेकिन 6 साल के टॉर्चर, 9 महीने की परेशान करने वाली देरी और मामले को छुपाने वाले रवैये से मैं फ्रस्टेट हो गई हूँ. अब मैं हार गयीं हूँ टूटकर मुझे लिखित शिकायत देना पद रहा है. एयर होस्टेस ने आरोप लगाया है कि ज्यादती से इनकार करने पर उसे तमाम सुविधाओं से वंचित कर दिया गया.उसने कहा है कि आरोपी अधिकारी के नाम का खुलासा तभी करेगी तब उड्डयन मंत्री मिलने के लिए समय देंगे.
Comments