काबिल और सरकार 3 जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम ने मुंबई पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत यामी ने मुंबई के साइबर सेल को दिया है. उनका आरोप है की कई बार उनके सोशल पेज को हैक करके उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है. एक्ट्रेस के शिकायत के बाद मुंबई पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
यामी ने मुंबई पुलिस को बताया है की अब तक 13 बार उनके ट्विटर अकाउंट को हैक करने की कोशिश की गई है. लेकिन हर बार उन्हें मेसेज मिलने पर उन्होंने उसका पासवर्ड बदला है. फिर भी ये कोशिश जारी है. उन्होंने शक जताया है हो सकता है जो लोग उन्हें जानते हैं या फिर कभी करीबी रहे हैं ये काम उनका ही हो सकता है. सूत्रों की मानें तो यामी ने एक एक्टर पर शक जताया है. जिनके साथ उनके अफैर को लेकर चर्चा रही है.
Comments