बालाजी के वेब शो ‘हक से’ में मिर्जा बहनों में सबसे बड़ी बहन का रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों साउथ अफ्रीका में हॉलिडे मना रही हैं.
सुरवीन ने अपने इंस्टा अकाउंट में अपनी हॉलिडे की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में सुरवीन नियोन टॉप और ट्राउजर पहने नजर आ रही हैं. लोगो को सुरवीन का ये समर लुक काफी पसंद आ रहा हैं.
सुरवीन का ये समर लुक उनपर काफी जच रहा है. इन फोटोज में सुरवीन काफी क्लासी नजर आ रहीं है.
‘हक से’ से वेब शो में सुरवीन के डॉ. मेहर मिर्जा का किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं.
Comments