क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो और Regina Ramjit को लेकर खबरें थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। वहीं कुछ वक्त बाद खबर आई कि क्रिकेटर ड्वेन और फॉर्मर मिस इंडिया वर्ल्ड नताशा सूरी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्वेन ब्रावो और नताशा को एक साथ कॉफी शॉप पर देखा गया था। इसके बाद एक्ट्रेस नताशा ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पेज से ड्वेन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के अनुसार, नताशा और ड्वेन कई बार साथ कॉफी शॉप पर देखे गए हैं। ब्रावो से दोस्ती की वजह से सुर्खियों में आई नताशा अब एक बार फिर से खबरों में हैं।
दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में नताशा टॉपलेस हैं। नताशा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें, नताशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म King Liar से की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट साबित हुई थी। एक्ट्रेस अब तक एक पेजेंट टाअटल जीत चुकी हैं।
Comments