श्रीदेवी को उनकी फिल्म मॉम (MOM) में दमदार एक्टिंग के लिए के लिए उन्हें मरणोपरांत नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को लेने श्रीदेवी के पति और दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर दिल्ली स्थित विज्ञान भवन पहुंची. वहीं इस मौके पर खुशी ने लहंगा पहना हुआ है
जाह्नवी की इस खूबसूरत साड़ी की तस्वीर को श्रीदेवी के दोस्त डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने शेयर की और लिखा ” इस इमोशनल और अनमोल मौके पर #jhanvikapoor अपनी मॉम की साड़ी में ” इस दौरान बोनी अपने इमोशन को छिपा नहीं पाए और उनकी आंखों में आंसू आ गए . यह श्रीदेवी का पहला नेशनल अवॉर्ड है . बोनी कपूर ने कहा, ‘हमारे परिवार के लिए यह बहुत गर्व का क्षण है . पूरा परिवार और मैं श्री को बहुत मिस करता हूं . श्री हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन वो जहां भी होंगी, बहुत खुश रही होंगी.’
Video Source: Doordarshan
Comments