Home Uncategorized साउथ अफ्रीका में रोहित शेट्टी ने शुरू कर दी है खतरों के...

साउथ अफ्रीका में रोहित शेट्टी ने शुरू कर दी है खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग, खुद बुरी तरह हो गए हैं घायल, फ्रैक्चर्ड हुआ हाथ

0

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन की शूटिंग दक्षिण अफ्रिका में शुरू कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी। शेट्टी आठवीं बार इस रियलिटी शो की मेजबानी करेंगे। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘हो सकता है कि इस साल की शुरुआत कुछ हड्डियों के टूटने के साथ हुई हो, लेकिन अब मैंने कुछ नियमों को तोड़ने के लिए कमर कस ली है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग दक्षिण अफ्रिका में शुरू हो गई है।’’

रोहित शेट्टी हुए बुरी तरह घायल

खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है। रोहित शेट्टी 8वीं बार इस शो को होस्ट करेंगे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शो की जर्नी की झलकियां शेयर की है। साथ ही उन्होंने शूटिंग के दौरान एक वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में उन्होंने दिखाया कि शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही कुछ स्टंट सीन परफॉर्म करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा-इस साल की शुरुआत कुछ टूटी हड्डियों से की लेकिन अब एक्शन के कुछ रूल्स तोड़ने के लिए तैयार हूं। खतरों के खिलाड़ी सीजन 13। साउथ अफ्रीका में शो की फिल्मिंग शुरू। उम्मीद है कि पिछले सीजन में जो प्यार दिया है, वह आप इस सीजन में भी देंगे।

नई थीम, नए स्टंट्स देखने को मिलेंगे

रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘उम्मीद है कि आप हमें वही प्यार देंगे जो आप मेरे पिछले सातों सीजन में देते रहे हैं। शेट्टी इस साल की शुरुआत में आगामी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के सेट पर चोटिल हो गए थे।

‘खतरों के खिलाड़ी’ के नये सीजन में शिव ठाकरे, रोहित रॉय, डेजी शाह, रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, अंजलि गौतम, अर्जित तनेजा, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, न्यारा एम बनर्जी, ऐश्वर्या शर्मा और साउंडस मौफकीर नजर आएंगे। शो के 13वें सीजन का प्रीमियर जुलाई महीने में कलर्स चैनल पर होगा।

Arunesh Yadav

Having started his career with India News, Arunesh Yadav has been working in mainstream media for the last 10+ years. He has worked as a producer at News Express and Trainee Reporter at India News. Before joining WITN India (Digital) Arunesh sharpened his skills in places like News Express and The Western Observer. He has also covered mainstream political parties, social and political movements, terrorism and social conflicts, caste and socio-cultural character of the country.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version