2.6 C
Munich
Saturday, April 20, 2024

जन्मदिन के तीन दिन पहले ही RRR एक्टर का निधन, 58 साल थी उम्र ! मार्वल की फिल्म ‘थॉर’ और में काम किया था

सिनेमा जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। एसएस राजमौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR  ‘आरआरआर’ में गवर्नर स्कॉट बक्स्टन की भूमिका निभाने वाले आयरिश ऐक्टर रे स्टीवेन्सन का निधन हो गया है। तीन दिन बाद ही वो अपना जन्मदिन मनाने वाले थे। उनकी उम्र 58 वर्ष था। स्टीवेन्सन की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। स्टीवेन्सन ने ‘आरआरआर’ के अलावा ‘थॉर’ और ‘किंग ऑर्थर’ समेत कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया था।रिपोर्ट्स के मुताबिक, रे के पीआर एजेंसी इंडिपेंडेंट टैलेंट ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है। हालांकि इस बारे में कोई डिटेल उन्होंने शेयर नहीं की है।

रे स्टीवनसन आयरिश ऐक्टर हैं और उन्होंने ग्लोबल हिट फिल्म RRR में विलेन स्कॉट बक्सटन का किरदार निभाया था। अपने रोल को उन्होंने जबरदस्त में निभाया और दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता था। RRR के अलावा उन्होंने मार्वल की फिल्म ‘थॉर’ और में काम किया था। हाल ही में रे स्टीवनसन को हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म ‘1242: गेटवे टू द वेस्ट’ में देखा गया था। जल्द ही वो डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज Ahsoka का हिस्सा बनने जा रहे थे।

एक्टर रे स्टीवनसन का जन्म 25 मई 1964 को नॉर्थ आयरलैंड के लिसबर्न मे हुआ था। उन्होंने 1990 की शुरुआत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। तब वह यूरोपियन टीवी सीरीज और फिल्मों में नजर आया करते थे। उनका पहला बड़ा ब्रेक 1998 में आई फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ थी। इसके बाद उन्हें ‘किंग आर्थर’ (2004), ‘पनिशर: वॉर जोन’ (2008), ‘द बुक ऑफ एली’ (2010) और ‘द अदर गाय’ (2010) जैसी फिल्मों में देखा गया।

Arunesh Yadav

Having started his career with India News, Arunesh Yadav has been working in mainstream media for the last 10+ years. He has worked as a producer at News Express and Trainee Reporter at India News. Before joining WITN India (Digital) Arunesh sharpened his skills in places like News Express and The Western Observer. He has also covered mainstream political parties, social and political movements, terrorism and social conflicts, caste and socio-cultural character of the country.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article