रमजान ख़त्म होने वाला है और ईद आने वाली ऐसे में शॉपिंग तो बनती ही है. एक्ट्रेस सारा अली खान भी ऐसी भी शॉपिंग करते हुए स्पॉट हुईं है. सारा इन दिनों हैदराबाद के बाजार में विंडो शॉपिंग करती हुई दिखाई दी. सारा अपनी माँ हैदराबाद में चारमीनार के लाड मार्केट में कुछ ज्वैलरीज खरीद रही हैं. सारा ने ये शॉपिंग खुले बाज़ार में घूम घूमकर किया लेकिन किसी ने उनको पहचाना तक नहीं. सारा ये शॉपिंग ईद के पहले लगने वाले बाजार से कर रहीं थी.
इन दिनों सारा अली खान अपनी फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग हैदराबाद में कर रहीं हैं. उनकी माँ अमृता सिंह भी उनके साथ हैं. अपनी शूटिंग से वक़्त निकलकर सारा मार्किट में घूमने निकली थी. इससे पहले सारा अली खान, करण जौहर, रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिंबा’ के सेट पर नजर आई थीं.
Comments