2.1 C
Munich
Friday, April 19, 2024

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर दुआ मांगने पहुंचे विक्की कौशल और सारा अली खान, जल्द रिलीज़ होने वाली है ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म के 

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा ली खान ख्वाजा की दरगाह अजमेर शरीफ पहुंची। सारा और विक्की ने यहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (Khwaja Garib Nawaz’s Dargah) में हाजिरी देते हुए चादर पेश कर अकीदत का नजराना पेश किया। दोनों एक्टर ने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर मखमली चादर पेश कर अपनी आने वाली नई फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगी। इस दौरान सारा अली खान ने अपनी मन्नत का धागा भी बांधा।

अजमेर दरगाह के खादिम मोहम्मद सकी ने उन्हें जियारत कराई और तबर्रुक भेंट किया। इससे पहले दरगाह पहुंचने पर उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भारी भीड़ लग गई। फिल्मी सितारों को अपने आसपास देखकर हजारों की संख्या में जायरीन और स्थानीयलोग थम से गए ओर मोबाइल हाथों में उठा कर फोटो लेने लगे। बहुत ही भारी मशक्कत के बीच उन्हे सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार शरीफ तक ले जाया गया। जहां आस्ताना में बरामदे में बैठ कर साराअली खान ने कुछ देर दुआ की।

उन्होंने अपने आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके के लिए दुआ की। फिल्मी सितारे आटो रिक्शा से दरगाह शरीफ पहुंचे थे फिर भी लोगों ने उन्हें पहचान लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

विक्की कौशल और सारा अली खान इससे पहले अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के सिलसिले में जयपुर आए हुए थे जहां से शाम चार बजे बाद वे अजमेर के लिए रवाना हुए। यहां वे सीधे दरगाह गए जहां उन्होंने फिल्म की सक्सेस की दुआ मांगी। इसके बाद अजमेर के रामसर गांव में भी पहुचे। यहां गांव के लोगों ने पगड़ी और माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया। यहां दोनों 185 लोगों के एक परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे।

विक्की और सारा रामसर गांव में जिस परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं, उसमें कुल 185 सदस्य रहते हैं। यह परिवार नसीराबाद उपखंड के गांव में रहता है। सभी एक साथ मिलजुल कर बहुत खुशी से रहते है। इस परिवार के मुखिया भंवरलाल माली हैं। परिवार के सभी अहम फैसले यही लेते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन इस घर के परिवार के लिए रोजाना 75 किलो आटे की रोटियां बनाई जाती है। 10 चूल्हों में रोटियां तैयार की जाती है।

परिवार में कुल 55 पुरुष , 55 महिलाएं और 75 बच्चे है। इस परिवार में कुल 125 वोटर्स हैं। परिवार के भागचंद माली ने बताया कि उनके दादा सुल्तान एक माली थी यह परिवार उन्हीं का है।

Nishat Shamsi

Nishat Shamsi is an award winning Journalist, Ex Chief of Bureau, Network 18- IBN7. Having 13 years of Experience in Journalism, worked with media house like Hindustan Times , India Tv and NDTV. Specialized in Counter-Terrorism reporting, Special Investigation,Crime & Justice and international strategic and security issues. Have covered almost Blast and investigation across the nation, was first to break 26/11 terror attack.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article