बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की बिटिया सुहान अब बड़ी हो गई और अब उसे लेकर एक बड़ी खबर भी आ रही है. सूत्रों की मानें तो सुहाना अपनी ही आइपीएल की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के एक क्रिकेटर को डेट कर रहीं हैं. हाल में सुहाना दिल्ली में थी और सूत्र बताते हैं की सुहाना ने अपने इस नए दोस्त और उसके एक टीम मेट के साथ काफी वक़्त बिताया..
ज़ाहिर ये सब जानना चाहते हैं की आखिर वो कौन है जिसे बादशाह खान की बेटी ने चुना है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केकेआर का बल्लेबाज़ शुभमान गिल. शुभमान गिल अंडर 19 वर्ल्ड कप से चर्चा में आए थे जिसके बाद केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था.
Like all daughters, I knew you were always meant for flying…and now u can also legally do what u have been doing since u were 16…!! Love u. pic.twitter.com/9ZRytlZDN2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 22, 2018
खबरों की मानें तो सुहाना और शुभमान के इस नए नए अफेयर की जानकरी किंग खान यानी शाहरुख़ को भी है. शुभमान और सुहाना की मुलाक़ात मुंबई एक होटल में तब हुई थी जब केकेआर अपना पहला मैच खेलने आयी थी. इसके बाद से दोनों अक्सर मिलते रहे और फोन पर भी बातचीत होती रहती है. इन दोनों के इलावा मुंबई इंडियंस और अंडर 19 के कप्तान ईशान किशन को ही बस इनकी इतनी गहरी दोस्ती की जानकारी है.
हाल में शाहरुख़ ने सुहाना को लेकर एक ट्वीट भी किया था. जन्म दिन पर शाहरुख़ के उस ट्वीट का कुछ हद तक इशारा सुहाना के आगे की ज़िन्दगी को लेकर था.
Comments