एक्ट्रेस सनी लेओनी जब गंगा घात पहुंची तो किसी को इसकी जानकारी नहीं थी ? आजखिर वो क्यों आयीं हैं औरअपने बच्चों को साथ क्यों लाईं हैं ? फिर खबर आई की सनी ने घात पर पूजा कि है और किसी की अस्थियां बहाया और चली गयीं. पूरे दीं ये चर्चा होती रही की आखिर सनी किसकी अस्थियां बहाने आईं थीं. लेकिन शाम होते होते खुद सनी ने इसकी जानकारी दे दी.
सनी लियोनी ने बताया की वो अपने जुड़वां बेटों Noah and Asher के साथ गंगा घाट गयीं थी. ताकि वो अपने माता पिता की अस्थियों को विसर्जित कर सकें. वो चाहती थीं की उनके बच्चे साथ रहे इस लिए वो उन्हें लेकर गयीं थी. सनी ने ये जानकरी खुद इंस्ट्राग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा कि, “My boys finally got the chance to say hello to my parents at the Ganga where I scattered their ashes. Starting a new project and we’ve all come to seek my parents blessings”
इन दिनों सनी पूरी तरह से माँ की भूमिका में हैं. आज कल वो जहाँ जाती हैं अपने बच्चों को साथ ले जाना नहीं भूलती. अक्सर वो अपने बच्चों से जुडी जानकारी भी अपने सोशल पेज पर शेयर करती रहती हैं.
Comments