Home Uncategorized जानिए आखिर क्यों ऐक्ट्रेस डिंपल हयाती ने अपनी बीएमडब्ल्यू से आईपीएस की...

जानिए आखिर क्यों ऐक्ट्रेस डिंपल हयाती ने अपनी बीएमडब्ल्यू से आईपीएस की कार को मारी सीढ़ी ‘टक्कर’, अब दर्ज हो गया है केस

0

आमतौर पर लोग पुलिस और मुक़दमे से दूर रहना चाहते हैं, लेकिन एक एक्ट्रेस ने सीधे पुलिस कप्तान को ही चुनौती दे डाली है। वो उनकी कार को सीढ़ी टक्कर मारकर। अब इस मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। ये पूरा मामला हैदराबाद का है। एक्ट्रेस तेलगु सिनेमा की जानी मानी नाम डिम्पल हयाती है तो पुलिस वाला हैदराबाद का एक बड़ा आईपीएस अधिकारी।

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल एक्ट्रेस डिम्पल और IPS अधिकारी पडोसी हैं और दोनों के बीच कई दिनों से ये सब चल रहा है। लेकिन इस बार हैदराबाद पुलिस ने टॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल हयाती पर एक आईपीएस अधिकारी की कार को कथित तौर पर टक्कर मारने का आपराधिक मामला दर्ज किया है। आईपीएस अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस और उसके दोस्त ने पहले भी कई बार इसी वाहन से एक्सीडेंट कर चुके हैं।

आईपीएस अधिकारी राहुल हेगड़े का आरोप है कि डिंपल ने जानबूझकर अपनी BMW कार से आईपीएस अधिकारी की कार को टक्कर मारी है। दोनों एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं और आईपीएस अधिकारी राहुल हेगड़े के मुताबिक डिम्पल आदतन ऐसा कर रहीं हैं। शिकायत के अनुसार, एक्सट्रेस ने जानबूझकर कार को टक्कर मारी है। पुलिस ने डिंपल और उसके साथियों को थाने बुलाया है और CRPC की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया है। अब डिंपल ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।  डिंपल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर एक पोस्ट लिखा है। अपने ट्वीट में डिंपल ने लिखा, “गलतियों को ताकत के बल पर छिपाया नहीं जा सकता।” साथ ही उन्होंने ”सत्यमेव जयते” हैशटैग का इस्तेमाल किया।

डिंपल हयाती एक साउथ एक्ट्रेस हैं जिन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है। डिंपल का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था, लेकिन वे हैदराबाद में पली-बढ़ीं। उनकी अभिनय की शुरुआत 2017 में हुई थी, जब उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘गल्फ’ में काम किया। उनके गाने “गड्डलकोंडा गणेश” का दर्शकों को काफी प्यार मिला। डिंपल हयाती अपने अभिनय के सफर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

 

Arunesh Yadav

Having started his career with India News, Arunesh Yadav has been working in mainstream media for the last 10+ years. He has worked as a producer at News Express and Trainee Reporter at India News. Before joining WITN India (Digital) Arunesh sharpened his skills in places like News Express and The Western Observer. He has also covered mainstream political parties, social and political movements, terrorism and social conflicts, caste and socio-cultural character of the country.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version