मुंबई के खार इलाके में एक पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिरने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया जा रहा है. हालांकि अभी तक हादसे में घायलों की संख्या के बारे में कुछ भी साफ़ नहीं हुआ है.
घटना दोपहर में करीब दो बजे की है. मिली जानकारी के मुताबिक इमारत के लिफ्ट और सीढ़ी की तरफ का हिस्सा गिरा है. वहीं बीएमसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं.
Comments