6 C
Munich
Wednesday, April 24, 2024

Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में बंपर भर्ती, यहां जानें कैसे करें अप्लाई और अन्य डिटेल 

भारतीय नौसेना ने बंपर भर्ती निकाली है. यह भर्ती चार्जमैन-II के पदों के लिए है. भारतीय नौसेना ने चार्जमैन-II के 372 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो गई है, जो इस महीने के अंत तक चलेगी. इंडियन नेवी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इंडियन नेवी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 15 मई 2023 से 

इंडियन नेवी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 मई 2023 तक

भारतीय नौसेना इस भर्ती अभियान के जरिए चार्जमैन-II के कुल 372 रिक्त पदों को भरेगा.  

भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए युवाओं की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. 

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से भौतिकी या रसायन विज्ञान या गणित के साथ विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए. या उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से संबंधित डिसिप्लिन में डिग्री होनी चाहिए.

उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 278 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी और ईएसएम श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

भर्ती के लिए कैसे फॉर्म भरें

  • आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Join Navy फिर Ways to Join पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सिविलियन और फिर चार्जमैन-II पर क्लिक करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सभी सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
WITN

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article