महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एटीएस ने बगैर वैध दस्तावेजों के साथ भारत में रहने के आरोप में आठ बांग्लादेशी नागरिकों को कांदिवली इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
अधिकारियों ने कल रात कांदिवली के लालजीपदा इलाके में एटीएस की चारकोप इकाई की छापेमारी के बाद इन आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया, ‘उन्होंने कबूल किया है कि वे बांग्लादेश के नागरिक हैं. दो लोगों ने तो पैन कार्ड और आधार कार्ड भी बनवा लिया था. पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियमों, विदेशी अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’
Comments