बृहन्मुम्बई महागरपालिका ने एक और अभिनेता के आवास पर हथौड़ा चलाया है। बीएमसी ने सोमवार को मुंबई के जुहू में स्थित अभिनेता और भाजपा के सांसद शत्रुध्न सिन्हा के आठ मंजिला ” रामायण ” आवास में अवैध विस्तार और निर्माण को गिराया है।
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बीएमसी को सिन्हा के आवास ‘रामायण’ के अवैध विस्तार की कई शिकायतें मिली थीं। इसके बाद उन्हें इस संबंध में नोटिस भी भेजा गया था। लेकिन अभिनेता ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद बीएमसी ने निर्माण के प्रावधानों के अनुसार विस्तार में त्रुटि पाई और इसे कल ध्वस्त कर दिया। बता दे शत्रुध्न अपने परिवार के साथ इसी आवास में रहते है। जिस वक़्त बीएमसी ने तोड़क कार्रवाई को अंजाम दिया उस समय वो अपने घर में ही मौजूद थे। अधिकारी ने बताय कि अभिनेता ने तोड़क कार्रवाई में अपना पूरा सहयोग दिया।
देखें तस्वीर :
Comments