मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में डुमना चौकी प्रभारी दरोगा उषा सोमवंशी को कार में चढ़ी ब्लैक फिल्म हटाना भारी पड़ गया है। युवकों की शिकायत पर उन्हें चौकी प्रभारी से हटाकर सीएसपी जबलपुर अटैच किया है। युवक का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रोकते हुए बेवजह गालियां देना शुरू कर दिया और विरोध करने पर सिपाहियों से पिटाई करवाई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें युवकों की कार में चढ़ी फिल्म हटाते हुए दिखाया गया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार सवार युवक को जब दरोगा द्वारा रोक जाता है तो वह कहता है कि वह अभी 100 गाड़ियां दिखा सकता है जो कि ओवरटेक करके जाती है। इस पर वहां मौजूद पुलिसवाला कहता है कि एक शख्स गाड़ी का शिकायत करके गया है। इसके बाद महिला दरोगा उषा सोमवंशी कार पर चढ़ी फिल्म हटाने लगती है। इस दौरान एक युवक का एक साथी खुद फिल्म निकालने के लिए कहता है, लेकिन वह उसे हड़का कर दूर कर देती हैं। महिला दरोगा कार पर चढ़ी सारी फिल्म को एक-एक करके उतारती है।
इस दौरान कार चला रहा युवक आरोप लगाता है कि सोमवंशी ने उसे मारा है। साथ ही कहता है कि मैडम ने उस पर हाथ उठाया वो भी उठा सकता था, लेकिन आप बड़े लोग हो। इस पूरे वीडियो के दौरान युवक और उसके साथी लगातार फोन मिलाते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को अब तक 40 लाख (4 मिलियन) से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो 11 जुलाई को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो को 13 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया और 33 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
SOURCE JANSATTA
Comments