यौन शोषण के आरोप में क़रीब 5 साल से ज़्यादा वक़्त से जेल में बंद आसाराम पर आज जोधपुर कोर्ट अपना फ़ैसला सुना दिया है. अदालत ने आसाराम को दोषी करार दिया है. पुलिस ने आसाराम रेप केस मेंं उनके सेवादारों के ख़िलाफ़ नवंबर 2013 में चार्जशीट दाख़िल की थी. इस केस में कुल 58 गवाह हैं. आसाराम के ख़िलाफ़ जिन धाराओं में केस दर्ज है, उसमें उम्रक़ैद तक की सज़ा हो सकती है. आसाराम पर फ़ैसले को लेकर जोधपुर को किले में तब्दील कर दिया गया है. पूरे शहर में धारा 144 लागू है. पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान फ़्लैग मार्च कर रहे हैं. हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है. आसाराम के जोधपुर के आश्रम को भी ख़ाली करा लिया गया है.
आसाराम के प्रवक्ता नीलम दूबे ने कहा कि वह अपनी लीगल टीम से बात कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई पर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि हम न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है.
– अदालत ने इस मामले में दो और आरोपियों को दोषी करार दिया, दो आरोपियों को बरी किया
– नाबालिग से रेप केस मामले में जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को दोषी करार दिया
– कोर्ट के फैसले से पहले जोधपुर जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई, कई जगह धारा 144 लागू
– आसाराम पर तकरीबन पांच साल से चल रहे रेप केस मामले में जोधपुर की SC-ST अदालत सुनाएगी फैसला
– जोधपुर जेल के अंदर जाने के लिए पुलिस जगह-जगह की बैरिकेटिंग
– जोधपुर कोर्ट में रिपोटर्स के अंदर जाने पर रोक लगाई है और वकीलों के कोर्ट में मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई गई है.
– जोधपुर कोर्ट के फैसले से पहले आसाराम के समर्थक प्रार्थना कर रहे हैं. अहमदाबाद में भी समर्थक सुबह से प्रार्थन कर रहे हैं.
– आसाराम के सह आरोपी अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे. इस मामले के सरकारी वकील भी कोर्ट पहुंचे.
source ndtv
Comments