राम मंदिर को लेकर शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या चलो के नारे के बाद पूरे माहाराष्ट्र से लाखों शिव सैनिक पिछले एक हफ्ते से अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं. 22 नवंबर को शिव सेना विधायक प्रताप सर नाइक के साथ मीरा भायंदर 300 से ज्यादा शिव सैनिक 1:40 की ट्रेन से अयोध्या जा रहे जा रहे है. अयोधया रवाना होने से पहले सभी शिव सैनिक प्रताप सर नाइक के काशी मीरा के हाटकेश परिसर में स्थित कार्यलय में जमा होकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए बस से ठाणे रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए निकले.
अयोध्या रवानगी से पहले शिव सेना विधायक प्रताप सर नाइक ने पत्रकरो के सावलो का जवाब देते हुए कहा कि 25 सालो से राम मंदिर के नाम पर भाजपा वोट बैंक की राजनीति कर रही थी उनकी पार्टी तो हिंदुओ की भावनाओ का कद्र करते हुए मंदिर निर्माण का सही समय पता करने के लिए अयोधया जा रही है.
Comments