सामने शेर देखकर अच्छे अच्छे डर से पानी पानी हो जाते है। लेकिन महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक बेटी ने जो किया है उसे देख और सुनकर हर कोई हैरान है।एक बेटी ने अपनी माँ को मौत के मुंह से बचाने के लिए जो हिम्मत दिखाई है उसे देखकर हर एक शख्स बहादुर बेटी कि तारीफ़ करता नहीं थक रहा है। हम बात कर रहे है भंडारा के नागजहीरा जंगल के पास उसेगांव में रहने वाली रुपाली नामक एक लड़की की।
24 मार्च की आधी रात को रुपाली की माँ घर के आँगन में बांधे हुए बकरी की आवाज सुनकर घर का दरवाजा खोलती है। देखती है कि खून से लथपथ आँगन में पड़ी रहती है। बकरियों पर एक आदम खोर शेर ने हमला कर आँगन में बैठा हुआ था। बकरी का शिकार करने आये खूंखार शेर ने रुपाली की माँ जिजाबाई पर हमला कर दिया। घर में ही मौजूद रुपाली अपनी माँ को बचाने के खूंखार शेर से लोहा ले ली। करीब पंद्रह मिनट तक शेर से लड़कर अपनी माँ को शेर के जबड़े से खींचकर बाहर लाई। बेटी रुपाली कि हिम्मत देख शेर अपनी ही जान बचकर भाग गया। शेर के साथ इस लड़ाई में रुपाली और उनकी माँ गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। जिनका इलाजे नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है .रुपाली कि हिम्मत को देख सब उन्हें सलाम कर रहे है।
Comments