लगता है इन दिनों जीत से गदगद बीजेपी नेताओं को नोट उड़ाने कि आदत हो गई है। हाल में ही नागालैंड में बीजेपी विधायक ने अपनी जीत कि ख़ुशी में जमकर नोट उड़ाए थे। अब बारी थी महाराष्ट्र की जहाँ खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भाई का जीत के जश्न में नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र के अमरावती में स्थायी समिति का चुनाव था। जिसमे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के रिश्ते में ममेरे भाई विवेक कलोति को सभापति चुना गया है। जैसे ही जीत की खबर आई BJP समर्थकों ने उन्हें गोद में उठा लिया और सभापति चुने जाने की खुशी में BJP कार्यकर्ताओ ने सड़क पर नोटों की बारिश शुरू कर दी। अब उसी जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है। जब नोट उड़ाने के बारे में बीजेपी नेताओं से पुछा गया तो पहले तो उन्होंने इंकार कर दिया जब वीडियो दिखाया गया तो वो ये कहकर बहाने बनाने लगे ये कार्यकर्तों की अपनी भावना है।
विवेक कलोती अमरावती महानगर पालिका के स्थायी समिति सभापति बनाये गए है। इसी की खुशी में उनकी जीत रैली निकाली गयी थी । जिसमे नोटे उड़ाई गयी बताया जा रहा है कि ये मुख्यमंत्री के ममेरे भाई है।
Comments