अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो आत्मघाती हमले में 7 पत्रकारों समेत 29 लोगों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक काबुल के शशदारक क्षेत्र में दूसरा धमाका उस वक्त हुआ जब लोग पहले हुए धमाके के पीड़ितों की मदद कर रहे थे. धमाके में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हैं.
Afghanistan in just one week
Today at least 30 people dead and dozens injured in two blasts in the Afghan capital.Last week
Afghan voter centre blast kills dozens, 22nd April
The 57 dead include five children accompanying their parents registering to vote in Kabul. pic.twitter.com/4qYlRIIg0Y— Dr. Nooralhaq Nasimi (@NooralhaqNasimi) April 30, 2018
धमाके के बाद अफरा-तफरी
अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने इस धमाके में 29 लोगों की मौत की पुष्टि की है. घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है. कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी. प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं. फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
धमाके में 7 पत्रकारों की मौत
#RFE Kabul Blast Hits Journalists https://t.co/RtgMKhMVpR #Afghanistan
— Afghanistandesk (@deskafghanistan) April 30, 2018
वजीर अकबर खान अस्पताल के निदेशक मोहम्मद मौसा जहीर ने बताया कि विस्फोट में घायल लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. काबुल एम्बुलेंस सेवा के प्रमुख मोहम्मद असीम के मुताबिक पहले धमाके के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, कभी दूसरा धमाको हुआ.
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में अब तक अफगानिस्तान में कुल 6 हमले हो चुके हैं. एक हफ्ते पहले ही काबुल में हुए बम धमाके में 60 लोगों की मौत हो गई थी और 129 लोग घायल हुए थे.
Comments