महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक हेड कांस्टेबल ने 60 वर्षीय एक किसान की कथित तौर पर पिटाई कर दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हेड कांस्टेबल नामदेव कोली ने राज्य परिवहन बस डिपो में जिले के निलांगा तहसील के चिचोंडी गांव के निवासी पांडुरंग मार्तंड की कथित तौर पर पिटाई कर दी.
कोली ने किसान मार्तंड पर लात और घूंसों से हमला किया जिसके कारण वह घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पीड़ित घर गया और उसका इलाज किया गया.
अधिकारी ने बताया कि किसान की किस कारण से पिटाई की गई इसका अभी पता नहीं चल सका है.
लातूर से करीब 500 किलोमीर दूर जिले में दर्ज कराई गई एक शिकायत में पीड़ित के 30 साल के बेटे राम मार्तंड ने बताया कि12 मार्च को उनका देहांत हो गया.
Comments