ज़रा सोंचिये आप अपने पूरे परिवार के साथ गाडी में गुज़र रहे हों और आपके सामने शेर आ जाये. वो भी एक नहीं दो नहीं बल्कि आठ आठ शेर. ऐसा ही एक नज़ारा एक परिवार ने अपने मोबाइल में क़ैद किया है. जब वो अपने पूरे परिवार के साथ कहीं जा रहे थे और जैसे ही उनकी गाडी जूनागढ़ के नजदीक मेंडरदा के रास्ते पर पहुंची अचानक उनकी गाडी कि रफ़्तार थम गई.
जंगल के एक तरफ से जंगल का राजा अपने पूरे परिवार के साथ सड़क पार कर रहा था. शेरों के झुण्ड को एक साथ देखकर गाडी में मौजूद परिवार बेहद डर गया. पहले तो उन्होंने अपनी गाडी शेरों के झुण्ड से दूर की फिर मोबाइल से ये पूरा वीडियो शूट किया.
Comments