महाराष्ट्र के नागपुर में आज किन्नर समाज ने अपनी विभिन मांगों को लेकर फडणवीस सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन। विधानसभा सत्र के आखिरी दिन के शुरुवात होने के पहले शहर में रहने वाले किन्नरों ने अपने टोली के साथ नाचते गाते विधान सभा के बाहर पहुंचकर हंगामा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ते देख विधानभवन के पास मौजूद सुरक्षाकर्मी को बीच में आना पड़ा। इतना ही नहीं किन्नर समाज ने फडणवीस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है की अगर जल्द से जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगे सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा।
इस प्रदर्शन में शहर के सभी किन्नर समाज के लोग मौजूद थे। किन्नरों के इस मोर्चे को उत्तमबाबा सेनापति और विद्या कांबले के नेतृत्व में निकाला गया था। इस मोर्चे में किन्नरों ने अपने परंपरागत शैली में सरकार को जमकर कोसा। मोर्चे को संबोधित करते हुए उत्तमबाबा सेनापति, चमचम गजभिये और विद्या कांबले ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी तृतीयपंथी समाज को तीसरा दर्जा दिया है, लेकिन सरकार ने आज तक इस समाज को तीसरा दर्जा नहीं दिया। जबकि इसके लिए इस समाज ने कई बार आंदोलन का सहारा भी लिया। लेकिन सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली। अपने विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर उतरे किन्नरों ने सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगो को नहीं माना गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
यह थीं किन्नरों की मांग :
1) सरकार तृतीयपंथी समाज को विधान परिषद सदस्य में आरक्षण दें।
2) सरकारी विभागों में भी तीसरा वर्ग के रूप में उल्लेख हो।
3) कला, व्यापार आदि में भी आरक्षण दें।
4) पाठयक्रमों में भी तृतीयपंथी का उल्लेख हो। सहित आदि मांगें की हैं।
Comments