7.5 C
Munich
Sunday, December 10, 2023

मलयालम फिल्म ‘2018’ छूने वाली है 100 करोड़ का आंकड़ा, सिनेमाघरों में उमड़ी है भीड़ 

मलयालम फिल्म ‘2018’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा होता जा रहा है. फिल्म ने अकेले केरल से अपने 9वें दिन लगभग 5.18 करोड़ की कमाई की है जो मॉलीवुड इतिहास में अब तक का रिकॉर्ड है. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन पहले 9 दिन में 80 करोड़ से अधिक होने की खबर है और फिल्म 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. मॉलीवुड के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी फिल्म को रिलीज के दिन से ही इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 2018 मूवी 5 मई को रिलीज हुई है जिसे जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. 

इसमें टोविनो थॉमस, आसिफ अली, कुंचाको बोबन, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली और तन्वी लीड रोल में हैं. फिल्म 2018 में आई केरल की बाढ़ को लेकर है. फिल्म की प्रोडक्शन टीम की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को काव्य फिल्म कंपनी और पीके प्राइम प्रोडक्शंस के बैनर तले वेणु कुन्नाप्पिली, सी के पद्मकुमार और एंटो जोसेफ ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article