0.9 C
Munich
Wednesday, November 29, 2023

पंचतत्व में विलीन हुए आयुष्मान और अपारशक्ति के पिता पी खुराना, मोहाली में हुआ अंतिम संस्कार ! बॉलीवुड ने जताया दुःख

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पी खुराना का चंडीगढ़ में निधन हो गया। जिसके बाद उनका चंडीगढ़ के मणिमाजरा शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बीते 2 दिनों से पी खुराना पंजाब के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। 2 दिनों से दिल की बीमारी के चलते हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था।

आयुष्मान के भाई और अभिनेता अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता ने इसे लेकर बयान जारी किया है। बयान में बताया गया है, ‘बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता, ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज प्रातः साढ़े 10 बजे मोहाली में निधन हो गया। वो काफी वक़्त से एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे। पर्सनल लॉस के इस वक़्त में हम आपकी दुआओं और परिवार को मिलने वाले समर्थन के आभारी हैं।

सोशल मीडिया पर आयुष्मान और अपारशक्ति की कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों भाई अपने पिता को कंधा देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान आयुष्मान और अपारशक्ति काफी भावुक नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपने चेहरे पर सनग्लासेस लगाए हुए हैं। वहीं, अंतिम संस्कार के पूरे समय दोनों भाईयों ने चेहरे पर सनग्लासेस लगाए हुए थे, जिसे देख नेटिजंस थोड़े नाराज़ भी हैं।

अब जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई, नेटिजंस ने दोनों भाईयों को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जहां एक यूजर ने लिखा, ”वाह! बाप मरा है, लेकिन आंखों से सनग्लासेस नहीं हट रहे हैं।” तो किसी ने लिखा, ”यार बाप मरा है तुम्हारा, चश्मा तो हटा लो…” वहीं किसी ने कमेंट किया, ”मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है। अंतिम संस्कार में चश्मा…” किसी ने लिखा, ”यार हद है ये क्या फैशन शो चल रहा है। तुम्हारा अपना बाप मरा है।” हालांकि, कुछ लोगों ने आयुष्मान और अपारशक्ति का स्पोर्ट भी किया और कहा कि दोनों भाई अपने आंसू छूपा रहे हैं इसलिए सनग्लासेस लगाए हैं।

पी खुराना का जन्मदिन 18 मई को ही था। ऐसे में उनकी तबीयत खराब होने के चलते इस खान दिन कोई जश्न नहीं मनाया जा सका। वहीं 19 मई को उन्होंने अंतिम सांस ली। वो सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर थे। उन्होंने अपनी लाइफ में इसी पर लगभग 34 किताबें लिखी थीं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article