7.5 C
Munich
Sunday, December 10, 2023

New Parliament Inauguration: 75 रुपए के सिक्के में 1200 की चांदी, नई संसद में जारी करेगी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद का उद्घाटन करेंगे. इस खास मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपये का विशेष सिक्का भी जारी करेगी.नए संसद के उद्घाटन वाले दिन 28 मई को नया सिक्का भी जारी होगा. पीएम मोदी 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे.

सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर होगी. सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक रहेगा.सिक्के के बीच में अशोक स्तंभ, उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. बाईं तरफ हिंदी में भारत, दाईं तरफ India लिखा होगा. नीचे ₹75 लिखा होगा.

सिक्के के दूसरी तरफ बीच में संसद परिसर की तस्वीर, ऊपर हिंदी में संसद संकुल जबकि नीचे Parliament Complex लिखा होगा. संसद परिसर की तस्वीर के नीचे 2023 लिखा होगा.ये सिक्का डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स जारी करेगा. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, यह यादगार के तौर पर जारी किया जाएगा. इसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्का की दर से बेचा जाएगा.

खास बात ये है कि सिक्के पर Parliament Complex का हिंदी नाम संसद संकुल लिखा है. ये इसलिए अहम है क्योंकि चर्चा ये है कि सरकार नए संसद भवन का नाम कुछ और रखने पर विचार कर रही है.
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article