2.5 C
Munich
Thursday, December 7, 2023

Uttar Pradesh: पिछले 24 घंटे बारिश से हुए हादसों में नौ लोगों की मौत, 13 जिलों के 385 गांव बाढ़ की चपेट में

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों में बारिश के चलते अलग अलग घटनाओं में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. राहत आयुक्त नवीन कुमार (Relief Commissioner Naveen Kumar) ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार शाम छह बजे समाप्त हुए 24 घंटों में बारिश संबंधी घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई है.

राहत आयुक्त नवीन कुमार के मुताबिक प्रदेश में सांप के काटने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें मौत की दो घटनाएं ग़ाज़ीपुर (Ghazipur) में और एक-एक फरुखाबाद(Farukhabad), गोंडा(Gonda) और सीतापुर(Sitapur) में हुईं.

तो वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत (Pilibhit) और फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई, मैनपुरी (Mainpuri) में अतिवृष्टि के कारण दो लोगों की मौत हो गई है.

सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के मुताबिक प्रदेश में गंगा नदी बदांयू और फर्रुखाबाद में और यमुना नदी, मथुरा और आगरा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसकी वजह से नदियों के निचले इलाकों में पानी भर गया है.

यूपी में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला अब कम हो गया है लेकिन पहाड़ों पर हो रही जबरदस्त बारिश की वजह से प्रदेश से गुजरने वाली नदियों को जलस्तर बढ़ गया है. गंगा और यमुना नदी में पहाड़ों से पानी आ रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में कई जगहों पर नदियां खतरे के निशान को पार गई हैं. वहीं नदी किनारे बसे क्षेत्रों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

एक आकंड़े के मुताबिक यूपी में 13 जिलों आगरा(Agra), अलीगढ(Aligarh), बिजनौर (Bijnor), बदायूं (Budaun), फर्रुखाबाद (Farrukhabad), फिरोजाबाद (Firozabad) , गाजियाबाद (Ghaziabad), मथुरा(Mathura), मेरठ(Meerut), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), सहारनपुर(Saharanpur), शाहजहाँपुर (Shahjahanpur) और शामली (Shamli)  के 385 गांवों के लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राहत आयुक्त नवीन कुमार ने कहा कि राज्य में सभी तटबंध फिलहाल सुरक्षित हैं. प्रशासन की लगातार इन पर नजर बनी हुई हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article