0.9 C
Munich
Wednesday, November 29, 2023

बैडमिंटन खेल रहे शख्स को आया हार्ट अटैक, अचानक गिरा और हो गई मौत

नोएडा में शनिवार को सेक्टर-21ए में स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में 52 साल का एक व्यक्ति खेलते समय गिर गया. स्टाफ के लोगों ने दौड़कर उसे उठाया और तुरंत डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने सीपीआर देने का प्रयास किया. कई बार चेस्ट दबाया गया. कोई हलचल नहीं होने पर व्यक्ति को पास के मेट्रो अस्पताल लेकर जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों ने बताया कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. व्यक्ति का नाम महेंद्र शर्मा है, उसकी उम्र 52 साल थी. वह सेक्टर-55 में रहता था. वह अक्सर नोएडा स्टेडियम में खेलने जाया करता था.

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आनंद खरे ने बताया, “महेंद्र शर्मा सुबह अपने समय पर खेलने आए थे. उन्होंने कोर्ट चार पर तीन गेम खेला. इसके बाद उन्हें कुछ परेशानी हुई. वह पिछले पांच सालों से नोएडा के स्टेडियम में खेल रहे थे. सुबह सात से आठ बजे के स्लॉट में खेलते थे. ये बिजनेसमैन थे. इनकी नोएडा के सेक्टर-11 में प्लास्टिंग मोल्डिंग की फैक्ट्री है.”

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आनंद खरे ने बताया, “महेंद्र शर्मा सुबह अपने समय पर खेलने आए थे. उन्होंने कोर्ट चार पर तीन गेम खेला. इसके बाद उन्हें कुछ परेशानी हुई. वह पिछले पांच सालों से नोएडा के स्टेडियम में खेल रहे थे. सुबह सात से आठ बजे के स्लॉट में खेलते थे. ये बिजनेसमैन थे. इनकी नोएडा के सेक्टर-11 में प्लास्टिंग मोल्डिंग की फैक्ट्री है.”

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article