7.5 C
Munich
Sunday, December 10, 2023

ड्रग्स केस में गिरफ्तार एक्टर एजाज़ खान को 2 साल बाद जेल से निकले बाहर, देखते ही भावुक हुईं पत्नी और माँ 

सलमान खान का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 7 (Bigg Boss 7) के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज़ खान (Ajaz Khan) को जमानत मिल गई है। वो दो साल से जेल में थे और अब दो साल दो महीने के बाद जेल से रिहा हो रहे हैं। उन्हें साल 2021 में उन्हें एनसीबी (NCB) ने मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था। उनके पास 4.5 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई थी। उन्हें अल्प्राजोलम नामक ड्रग्स के साथ अरेस्ट किया गया था। वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। अब जेल में दो साल बिताने के बाद उन्हें रिहाई मिल गई है।

एजाज़ को लेने उनका पूरा परिवार जेल के बाहर सुबह से ही खड़ा था। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में परिवारवालों कि खुशियां साफ़ दिखाई दे रही है। वीडियो की शुरुआत एजाज के परिवार के सदस्यों की एक झलक से हुई जो उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही एजाज बाहर निकलते हैं उनका जोर शोर से स्वागत किया जाता है। वह अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को गले लगाते हैं। उन्हें देखकर उनकी पत्नी आयशा खान भी इमोशनल नजर आईं। एजाज ने अपने बेटे को भी गले लगाया, जो उनका इंतजार कर रहे लोगों में शामिल था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

साल 2021 में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एजाज खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। उनका नाम कथित तौर पर ड्रग सप्लायर फारूक शेख उर्फ बटाटा के बेटे शादाब शेख उर्फ शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान सामने आया था। शादाब भी ड्रग पेडलर है। पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने उस समय मीडिया से कहा था, “पूछताछ के दौरान, एजाज खान का नाम सामने आया और हमें उसके खिलाफ कुछ आपत्तिजनक सबूत मिले हैं।”

दो साल जेल में बिताने के बाद एजाज को इस मामले में जमानत मिल गई है। एजाज की जमानत पर रिएक्शन देते हुए उनकी पत्नी ने एक बयान में इंडिया टुडे को बताया, “यह हमारे लिए खुशी का पल है और हम उन्हें अपने साथ घर पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमने इतने सालों में उन्हें बहुत याद किया है।”

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article