0.9 C
Munich
Wednesday, November 29, 2023

अदालत में आमने सामने होंगी बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां ! नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ की है 200 करोड़ की मानहानि, करियर खराब करने का भी लगाया है आरोप 

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपमानजनक टिप्पणी के लिए सोमवार को साथी कलाकार जैकलीन फर्नांडीज और 15 मीडिया घरानों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया। उन्होंने मीडिया संगठनों पर टिप्पणियों को ‘आगे ले जाने और उसे प्रसारित करने’ का आरोप लगाया। फतेही ने आगे दावा किया कि उनकी प्रतिद्वंद्वी कलाकार और मीडिया संगठन ‘एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे थे’।

आज इसी मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। नोरा ने जैकलीन पर छवि खराब करने का आरोप लगाया था। ये पूरा मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ 200 करोड़ से ज्यादा का मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। ED ने जब इस केस की जांच की तो इसमें जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का भी नाम निकल कर आया। इन दोनों पर आरोप लगे कि उन्होंने सुकेश से महंगे-महंगे गिफ्ट्स लिए। जब जैकलीन से इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है।

बता दें कि अभिनेत्री नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। नोरा ने आरोप लगाया है कि जैकलीन अपने फायदे के लिए उसका करियर बर्बाद कर रही है।

कोर्ट पहुंची दो एक्ट्रेस की लड़ाई
हाल ही में पीएमएलए कोर्ट में जैकलीन ने लिखित बयान दिया था कि ED ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया है, जबकि नोरा फतेही जैसे सेलेब्स ने भी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से महंगे-महंगे गिफ्ट लिए थे। लेकिन नोरा को तो गवाह बना दिया गया और उसे फंसा दिया गया। इसी मुद्दे को लेकर नोरा ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है।

नोरा फतेही ने किया जैकलीन पर केस 
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस के साथ-साथ नोरा फतेही से भी लंबी पूछताछ की गई। हालांकि नोरा फतेही ने पूछताछ के दौरान अपना पक्ष साफ कर दिया था। लेकिन अभी तक वो ईडी के रडार पर बनी हुई हैं। ठगी और वसूली मामले में लगे आरोपों से परेशान होकर हाल ही में नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया है। नोरा का कहना है कि जैकलीन और मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी छवि को भारी नुकसान पहुंचा है।

महंगे गिफ्ट्स लेने की बात को ठहराया गलत
नोरा ने मानहानि का केस करते हुए आरोप लगाया कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरदस्ती इस्तेमाल किया गया। नोरा ने दावा किया है कि उनका सुकेश से कोई भी ताल्लुक नहीं है। वो सुकेश को उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए जानती थीं। नोरा ने सुकेश से किसी भी तरह के महंगे गिफ्ट्स लेने की बात को पूरी तरह से गलत बताया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article