More
    HomeIndiaUttar Pradesh : सीएम योगी बोले- 'हर बेघर व्यक्ति को सरकार की...

    Uttar Pradesh : सीएम योगी बोले- ‘हर बेघर व्यक्ति को सरकार की योजना में लाएं अधिकारी, पक्का आवास करें सुनिश्चित’

    Published on

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक जरूरतमंद बेघर व्यक्ति को सरकार की आवास योजना के दायरे में लाएं और उनके लिए पक्का आवास सुनिश्चित करें. यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गोरखपुर मंदिर में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने जनता दर्शन में महिलाओं सहित करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए.

    सीएम योगी ने जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि जनकल्याणकारी कार्य और लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर किया जाना चाहिए. जनता दर्शन के दौरान, सरहरी से आई एक महिला ने मुख्यमंत्री को आवास संबंधी अपनी समस्या के बारे में बताया. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उस महिला को आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद और बेघर व्यक्ति को सरकारी आवास योजना के तहत पक्का मकान सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जमीन पर कब्जे की शिकायत पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए. इलाज के लिए वित्तीय सहायता मांगने वाले लोगों को योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया कि पैसे की कमी इलाज में बाधा नहीं बनेगी.

    जब एक महिला ने नोएडा में एक शिक्षण संस्थान में दाखिले के नाम पर एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया, तो मुख्यमंत्री ने जांच का आदेश दिया और कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि सीएम योगी अपने गोरखपुर के दौरे पर शनिवार को पहुंचे थे. रविवार को पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें सुनीं. उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी सीएम योगी ने मुलाकात की.

    Latest articles

    Delhi High Court : महिला के चरित्र पर लांछन लगाने से अधिक क्रूरता कुछ नहीं हो सकती, पीड़िता की याचिका पर अदालत का फैसला

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि किसी महिला के चरित्र पर लांछन...

    Jalna Maratha Protest: मनोज जरांगे ने मराठा आरक्षण आंदोलन जारी रखने का किया एलान, कहा- ‘जब तक सरकार…’

    महाराष्ट्र में मराठा समुदाय (Maratha Reservation) को आरक्षण देने की मांग को लेकर राज्य...

    Maharashtra: मराठा समुदाय के आरक्षण पर कांग्रेस का बड़ा बयान, कहा- ‘अगर हम सत्ता में आए तो…’

    कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यदि उनकी पार्टी...

    Jawan: शाहरुख खान हुए फैन्स के मुरीद, बोले- उफ! जवान को पसंद करने के लिए लव यू

    सुपर स्टार शाहरुख खान ने गुरुवार को कहा कि वह फिल्म ‘जवान’ के प्रति...

    More like this