-6.1 C
Munich
Friday, December 8, 2023

अगर सीट बेल्ट बाँधा होता तो शायद बच जाती है एक्ट्रेस वैभवी की जान ! सिर में लगी थी गहरी चोट, अस्पताल पहुँचने से पहले ही हो गयी थी मौत 

टीवी एक्ट्रेस और सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई 2’ से घर घर अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वैभवी अपने मंगेतर जय के साथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक तीर्थस्थल के दर्शन करने जा रही थीं। इसी दौरान उनकी फॉर्चुनर कार हादसे की शिकार हो गई और 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे वैभवी की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद वैभवी का शव मुंबई लाया गया। जहां बुधवार को टीवी समेत इंडस्ट्री के कई सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। टीवी एक्टर गौतम रोडे भी वैभवी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और शव को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। गौतम रोडे शव को देखकर फफक फफक कर रो पड़े।

इस बीच उनकी मौत से जुडी कई जानकारियां सामने आई हैं। शो के डायरेक्टर और एक्टर जेडी मजीठिया ने बताया कि अगर एहतियात बरता जाता तो शायद वैभवी की जान बच जाती। जेडी मजीठिया ने बताया कि, वैभवी अपने मंगेतर जय गांधी के साथ हिमाचल में कई दिनों से थीं। दिसंबर में इनकी शादी होनी थी। दोनों अपनी कार से कुल्लू जा रहे था और रास्ते में उनकी कार एक मोड़ पर थी और सड़क काफी संकरी थी। वो एक ट्रक को पास देने के लिए रुके। जैसे ही ट्रक उनके पास से गुजर रहा था, उसने कार को टक्कर मारी, जिससे कार घाटी में जा गिरी।

अगर वैभवी ने बेल्ट पहनी होती तो बच जाती जान 

जेडी ने बताया कि, हादसे के वक़्त में वैभवी ने सीट बेल्ट नहीं पहना था। जो बहुत ही बड़ी सीख है। सीट बेल्ट बहुत जरूरी है। सीट बेल्ट न लगाने के कारण उनके सिर में चोट आई और इंटरनल ब्लीडिंग हुई, जिससे उनकी मौत हो गई। यह सबसे घातक चीजों में से एक थी और वह गुजर गईं। यह हादसा 22 मई को हुआ था।’ बता दें कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद वहां पर कई लोग जाम हुए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इसी क्रम में सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में इनकी फॉर्च्यूनर कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में घटनास्थल पर घायल होने बाद उसे रेफर किया था, जबकि उनके साथ कार में सवार शख्य घायल हो गया। घायल शख्स को बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया था। रास्ते में फिर उनकी मौत हो गई।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article